नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की कंपनी किआ मोटर्स इंडिया भारत में अब तक 2 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है। जुलाई 2020 में कंपनी ने 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया था। कंपनी ने इसके बाद सिर्फ अगले 6 महीने में 1 लाख यूनिट्स सेल कर दी। इस तरह यह किआ सबसे तेज 2 लाख यूनिट्स सेल करने वाली कंपनी बन गई है। किआ के पोर्टफोलियो में अभी कुछ ही कारें हैं पर इन सभी कारों को भारत में काफी पसंद किया।
कंपनी मौजूदा समय में किआ कार्निवाल, किआ सेल्टॉस और किया सॉनेट जैसी कारें हैं जिसमें सॉनेट कंपनी का लेटेस्ट प्रॉडक्ट है। किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एटी और 6 स्पीड आईएमटी का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट जीटी लाइन को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलते हैं। किआ की इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिस असिस्ट कंट्रोल जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स शामिल है। किआ की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस कार में बोस का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
32