फेडरल बैंक का मुनाफा 8.3 प्र‎तिशत घटा

by sadmin

मुंबई । फेडरल बैंक ने का वित्त वर्ष 2021 की तीसरी में मुनाफा 8.3 प्र‎तिशत घटकर 404.1 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में बैंक को 440.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2021 की तीसरी ‎तिमाही में बैंक की ब्याज दर 24.4 प्र‎तिशत बढ़कर 1,437 करोड़ रुपए रही है, जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 1,155 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.84 प्र‎तिशत से घटकर 2.71 प्र‎तिशत रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 0.99 प्र‎तिशत से घटकर 0.60 प्र‎तिशत रहा है। रुपए के आधार पर देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 3,552.2 करोड़ रुपए से घटकर 3,470.2 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 1,218.4 करोड़ रुपए से घटकर 757.2 करोड़ रुपए रहा है।

Related Articles

Leave a Comment