मुंबई । भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई सफारी का पहला लुक जारी किया। कंपनी के पुणे स्थित कारखाने में गुरुवार को फ्लैगऑफ सेरेमनी के बाद पहली नई सफारी को शोरूम तक पहुंचाने के लिए निकाला गया। जनवरी के अंत तक कंपनी के शोरूम में नई सफारी पहुंचेगी। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू करेगी। नई सफारी टाटा मोटर्स की अवार्ड विजेता इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज और ओमेगा आर्किटेक्चर(ओमेगार्क) पर विकसित की गई है। ओमेगार्क लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म से निकला एक आर्किटेक्चर है जो नई सफारी में ग्राहकों को 4×4 यानी ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प देता है। नई सफारी की इंटीरियर थीम ओइस्टर व्हाइट रंग की है। कंपनी इसके भीतर ऐशबुड डैशबोर्ड दे रही है। इसके साथ कंपनी ने इसके व्हील और फ्रंट पर क्रोम फिनिश लुक दिया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि भविष्य में नई सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आ सकता है। देश में एसयूवी कल्चर को बढ़ावा देने वाली सफारी के नए अवतार में लक्जरी का हर जगह ध्यान रखा गया है।टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी गुएंटर बटशेक ने सफारी को एक आइकॉनिक ब्रांड बताकर कहा कि इस भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यह सफारी की विरासत को आगे बढ़ाएगी।
28