कमजोर मांग से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

by sadmin

नई ‎दिल्ली । घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिसके कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को तांबा वायदा भाव 1.40 रुपए की गिरावट के साथ 626.70 रुपए प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 1.40 रुपए की गिरावट के साथ 626.70 रुपए प्रति किलो रह गया। इसमें 5,259 लॉट के लिए सौदे किये गए। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में नुकसान होने का मुख्य कारण हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया।

Related Articles

Leave a Comment