27
मुंबई । इंडियन आयल की इंडेन गैस के ग्राहक अब एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं। यह सेवा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नए साल पर शुरू की है। इंडियन आयल के अनुसार उसके एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल नंबर 8454955555 का उपयोग कर सकते हैं। इंडेन के रिफील सिलेंडर की बुकिंग के लिए ग्राहक जो मिस्ड कॉल करेंगे, इसके लिए ग्राहकों को कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस समय जो मौजूदा आईवीआरएस कॉल व्यवस्था है, उसमें कॉल करने पर कॉल की सामान्य दरें लगती हैं। आईओसी का कहना है कि मिस्ड कॉल की सुविधा से उन लोगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी जो आईवीआरएस प्रणाली में स्वयं को सहज नहीं पाते।