नई दिल्ली | साल के पहले दिन शेयर बाजार ने एक और इतिहास रच दिया। सेंसेक्स आज यानी शुक्रवार को एक नई ऊंचाई 47954.54 को छू लिया। वहीं निफ्टी भी 14,036.45 के स्तर को छू लिया। बता दें आईटी, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नए साल पर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 171.60 अंकों की बढ़त के साथ 47,922.93 के स्तर पर था। वहीं एनएसई निफ्टी 44.35 अंक की बढ़त के साथ 14,026.10 पर पहुंच गया। इस तरह निफ्टी ने पहली बार 14,000 के स्तर को पार किया।
गाड़ियों की मासिक बिक्री के आंकड़े आने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेतृत्व में ऑटो शेयरों ने तेजी दर्ज की। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई। इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में गिरावट आई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
13
previous post