भिलाई में हादसा, पहले लड़की के ऊपर चढ़ाया कार फिर दुकान में जाकर घुस गया

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । शनिवार शाम करीब 4.30 बजे एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक लड़की के पैर के ऊपर टायर चढ़ा दिया। वहीं पकड़े जाने की डर से नंदिनी रोड में जाकर कार एक दुकान के अंदर घुस गया।
जानकारी के अनुसार फोर्स कंपनी के कार क्रमांक सीजी 07 सीसी 5139 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए फौजीनगर हाउसिंग बोर्ड में एक लड़की के ऊपर कार चढ़ा दिया। लोगों ने जब कार को रोकने की कोशिश की तो उसने नंदिनी रोड में जाकर कार को एक दुकान के अंदर घुसा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Comment