दुर्ग, ShorGul.news । भाजपा कार्यालय दुर्ग में जिला स्तरीय सहकारिता प्रकोष्ठ का बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भण्डार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद ताम्रकार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता लोढा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिला सहकारी केंद्रिय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि जबसे कांग्रेस सरकार प्रदेश में सत्ता में आई हैं। पूरे प्रदेश के सहकारिता विभाग को भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा दिया हंै। यह सरकार प्रदेश में सोसायटी का चुनाव भी नहीं करवा रही हंै। जिला संयोजक दिलीप देशमुख ने बताया कि प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ से आए हुए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के विषय में बैठक में चर्चा हुई कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे सहकारिता परिवार प्रदेश के कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है।
उक्त बैठक में जिला सह संयोजक मोहित लाल खरे, भगवान सिंह चंद्राकर, रमाकांत द्विवेदी, शिवराज राउत, मुकेश बेलचंदन, नारायण साहू खपरी सदस्य, नेतराम देशमुख दमदा सदस्य, झमनेश देशमुख खुरसुल प्रवीण कुमार साहू, देमार ध्रुव प्रसाद साहू, महुदा गिरेश्वर देशमुख, बेलौदी सदस्य, हृदय निषाद, महमरा अनिल यादव दुर्ग, भूपेन्द्र यादव दुर्ग, डॉ. शरद अग्रवाल दुर्ग, द्रोण कुमार चंद्राकर, राम कुमार चंद्राकर, रितेश जैन दुर्ग, महेन्द्र चोपड़ा, मनोज सोनी, धर्मेन्द्र देशमुख, ढालेन्द्र देशमुख सहित सभी सहकारिता प्रमुख इस बैठक व सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।