भिलाई नगर के युवा व्यवसायी प्रियंक सोनी उर्फ आशु की ट्रेन हादसे में निधन

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । भिलाई नगर के युवा व्यवसायी 33 वर्षीय प्रियंक सोनी उर्फ आशु की रविवार रात राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर रेल दुर्घटना में मौत हो गई। युवा व्यवसाई सोनी बंधु सिविक सेंटर संचालक के भतीजे थे।
बताया जा रहा है कि अपने व्यवसायिक कार्य के लिए नागपुर गए हुए थे। नागपुर से लौटते वक्त हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से नागपुर से लौटते वक्त राजनांदगांव में यह घटना घटित हुई ।  प्रियंक सोनी को रात के जोर से प्यास लगी हुई थी उसी वजह से वह रात राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल लेने उतरे, रेलवे स्टॉल से पानी की बोतल लेते वक्त उनकी गाड़ी ट्रेन चल पड़ी दौड़ कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते वक्त पांव फिसल कर ट्रेन के नीचे आ गए  उनके साथ उनके एक मित्र भी साथ लौट रहे थे।
यह घटना रात्रि 1:00 बजे के आसपास की है अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सवा 3 घंटे लेट चल रही थी जब प्रियंक सोनी पानी की बोतल लेने के लिए राजनांदगांव में उतरने वाले थे उस समय उनके मित्र ने मना भी किया, दुर्ग थोड़ी देर में आने वाला है वहीं पी लेना पानी। तब प्रियंक ने कहा गला बहुत सुख रहा है मैं पानी लेकर आता हूं और वह राजनांदगांव में ट्रेन से उतर गए। चुंकि जिस एसी बोगी में प्रियंक बैठे थे वहां से स्टेशन का पानी काउंटर थोड़ी दूरी पर था जैसे ही ट्रेन चलने लगी बदल कर दौड़ कर ट्रेन को पकड़ने लगे पर ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए,  पांव के  फिसलते‌ ही रेल की पटरी पर गिर गए और यह गंभीर हादसा हो गया।
इस बीच उनके मित्र राजनांदगांव से दुर्ग पहुंचते वक्त 10 से 15 बार कॉल किये पर प्रियंक का मोबाइल नहीं उठा तो उन्होंने प्रियंक के छोटे भाई को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी उनके भाई ने भी फोन लगाया पर किसी प्रकार से कोई संपर्क नहीं हो पाया।
कुछ देर बाद जीआरपी पुलिस ने फोन की घंटी बजने पर बात की तब घटना की जानकारी परिवार जनों को प्राप्त हुई और परिवार के सदस्य तुरंत राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए।
जीआरपी पुलिस पोस्टमार्टम के पश्चात प्रियंक का देह शरीर परिजनों के सुपुर्द नामे किया और परिजन देह शरीर लेकर सिविक सेंटर भिलाई के लिए रवाना हुए।
हिला कर रख देने वाले इस गंभीर रेल दुर्घटना ने परिवार के लोगों को सकते में डाल दिया। सिविक सेंटर भिलाई निवास स्थान में बहुत भारी संख्या में हितेषी शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है।
प्रियंक की अंतिम यात्रा सिविक सेंटर निवास स्थान भिलाई से दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार करने की क्रिया विधि परिवार के सदस्यों द्वारा गई । आज बड़ी संख्या में दुर्ग भिलाई के व्यवसायी परिवारिक इष्ट मित्र एवं शुभचिंतक उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment