शराब घोटाला: प्रदेश की भूपेश सरकार क्या मुंह लेकर जाएगी जनता के बीच : सरोज पांडेय

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में हूए 2000 करोड़ शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा  एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,आबकारी मंत्री  कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने कहां की सर्वविदित है कि  प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार अपनी घोषणापत्र में शराबबंदी का वादा किया था शराबबंदी तो दूर इस सरकार ने अपने नुमाइंदों को अपना सरकारी संरक्षण देकर दो हजार करोड़ का शराब घोटाला कर दिया और घोटाले का मुख्य आरोपी भी कौन छत्तीसगढ़ की राजधानी के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई । कहीं ना कहीं इस सरकार की मनसा तो शुरू से नहीं रही थी कि शराबबंदी हो। प्रदेश के युवा वर्ग से लेकर छोटे बच्चे बुजुर्ग सभी आज शराब की लत के गिरफ्त में है। आप सभी ने देखा कि करोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच यह सरकार दवाई तो नहीं पहुंचाई थी लेकिन ऑनलाइन शराब बिल्कुल घर-घर पहुंचाई थी यह सब कार्य सिर्फ सिर्फ कमीशन खोरी को लेकर इतने कर्मकांड करने के बाद प्रदेश कि सरकार आम जनमानस के बीच क्या मुंह लेकर जाएगी 7 प्रदेश में हुए इस महा घोटाले में प्रदेश के कई बड़े अधिकारी मंत्री के तार जुड़े हुए हैं आने वाले समय में  पर्दा जैसे जैसे उठते जाएंगे इन घोटालेबाज की पोल खुलते जाएगी और यह जेल के सलाखों के पीछे नजर आएंगे  मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पूरी सरकार इस्तीफे की मांग करती हूं।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने ना सिर्फ प्रदेश के हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी की बल्कि प्रदेश की महिलाओं की सबसे बड़ी मांग शराबबंदी को भी नहीं की। शराबबंदी तो दूर इन्होंने  कमीशन खोरी को लेकर दो हजार करोड़ का घोटाला कर दिया मैं सरकार से इस्तीफे की मांग करती हूं।

Related Articles

Leave a Comment