अहिवारा, ShorGul.news। नाबालिग लड़की को घर में अकेली पाकर फ्रीज मैकेनिक ने छेडख़ानी कर दी। लड़की की चिल्लाने पर पहुंचे लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी रेप के मामले में पहले भी जेल में रह चुका है। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। आरोपी के खिलाफ छोड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 8 अहिवारा निवासी अंतोष प्रसाद टीवी फ्रीज बनाने का काम करता है। उसकी अहिरवारा में दुकान भी है। 18 अप्रैल को आरोपी 14 वर्षीय नाबालिग के घर फ्रिज बनाने गया था। उस समय लड़की घर पर अकेली थी। यह देखकर उसकी नीयत खराब हो गई। उसने लड़की को पानी लेने किचन भेजा, और जब लड़की पानी लेने गई तो वो पीछे से नाबालिग को पकड़ लिया। इसके बाद नाबालिग चिल्लाने लगी। इससे आसपास के लोग एकत्रित होकर आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। नंदिनी पुलिस के मुताबिक आरोपी इस घटना से पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है।
58
previous post