शहडोल, ShorGul.news । सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां खड़ी मालगाड़ी में बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। हादसा होते ही दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 4 घायलों की हालत गंभीर है। बताया जा जाता है कि स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से हादसा हुआ। वहीं अधिकारियों का कहना है अभी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था। उसी समय कटनी से आ रही कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई। दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेन डीरेल हो गईं और इंजन में आग लग गई। दोनों मालगाडिय़ां बुढ़ार रेलवे स्टेशन जा रही थीं। इस रेल हादसे में कुल चार इंजन प्रभावित हुए हैं। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में एक इंजन आगे और एक पीछे था। कटनी से आ रही गाड़ी में 2 चालू और एक इंजन बंद था। हादसे के बाद 4 इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के बाद चारों इंजन में आग लग गई थी। इससे कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप रहा।
37