कोरबा, ShorGul.news। स्कूल की टीचर ने सुसाइड नोट छोड़ मौत को गले लगा ली है। शिक्षिका नीता यादव बालको के सेक्टर 3 में निवासरत थी। पुलिस को 2 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मृतका ने अपनी मर्जी से जान देने की बातों का उल्लेख किया है। बताया जाता है कि वह दूसरी शादी से भी खुश नहीं थी, जिसके कारण शिक्षिका कुछ दिनों से काफी परेशान चल रही थी। मृतका वर्तमान में अपने पिता के साथ रह रही थी। शिक्षिका की पहली शादी 2008 में टूट चुकी थी. तलाक होने के बाद बालको थाना क्षेत्र में ही रहने वाले भगवान यादव से नीता का दूसरा विवाह हुआ था। मृतका की पहली शादी से एक, तो दूसरी शादी से दो संताने हैं। कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षिका की आत्महत्या के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से 2 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इसमें शिक्षिका के दूसरे पति भगवान यादव के नाम का भी जिक्र है. सुसाइड नोट में में शिक्षिका की पदस्थापना और सैलरी संबंधित नौकरी से जुड़ी जानकारी का भी जिक्र है।
61