दुर्ग, ShorGul.news । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ईडी एवं सीबीआई द्वारा बेवजह विपक्षी नेताओं को परेशान किए जाने के विरोध करते हुए अडानी शेयर घोटाले की जांच की मांग करते हुए कलेक्टोरेट में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष अरुण वोरा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गया पटेल, अपिव आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद एवं ब्लॉक अध्यक्षों व कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
वरिष्ठ विधायक वोरा ने कहा कि पूरे देश मे राज्य का विकास मॉडल चर्चा का विषय है। सेवा जतन एवं सरोकार से सर्वहारा वर्ग का विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा नेताओं के पेट मे दर्द उठ रहा है। छत्तीसगढ़ में भरोसे का बजट पेश किए जाने के बाद मुद्दाविहीन हो चुकी भाजपा अब केंद्र की एजेंसियों का खुल कर दुरुपयोग कर रही है। बेवजह देश भर में विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है। वोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है ईडी एवं सीबीआई जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों को केंद्र की कठपुतली बनकर समय व्यर्थ करने की जगह अडानी शेयर घोटाले की जांच करनी चाहिए जिसकी मांग करते हुए कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है लगातार देश की धरोहर शासकीय संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने एवं सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसे तत्काल बैंड किया जाना चाहिए। राज्यों में सरकार गिराने एवं अपनी सरकार बनाने की जगह जनसेवा एवं जनकल्याणकारी कार्यों के विषय मे सोचना चाहिए। राज्य की जनता को भूपेश बघेल पर भरोसा है जो अटूट है। विधायक वोरा समेत सभी कांग्रेस जनों ने अडानी घोटाले की जांच की मांग की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।