माओवादियों ने की क्रेशर प्लांट में आगजनी, बीती रात दिया घटना को अंजाम

by sadmin

बीजापुर, ShorGul.news । जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में बीती रात माओवादियों ने थाना से महज एक किलोमीटर दूर स्थित क्रेशर प्लांट में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर कार्यवाही में जुट गई है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9-10 मार्च की दरम्यानी रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास अवैध हथियारों से लैस अज्ञात माओवादियों ने आवापल्ली बासागुड़ागुड़ा मार्ग पर स्थित क्रशर प्लांट में आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देकर चले गए हैं । घटना की जानकारी के बाद थाना आवापल्ली पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंच कर कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Comment