दुर्ग, ShorGul.news । मोहन नगर थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हरि नगर दुर्ग रजत होम निवासी मुकेश गायकवाड़ के मोबाइल पर अज्ञात कॉलर ने फोन कर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने कहा। मुकेश ने जैसे ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की उसके बाद स्टेप बाई स्टेप कॉलर की बातों में आता गया। इस तरह मुकेश गायकवाड़ के खाते से 2 लाख 66 हजार 997 रुपए ट्रांसफर हो गए। घटना की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्वाटर नंबर 111 वार्ड नंबर 59 रजत होम्स के पास हरि नगर निवासी मुकेश गायकवाड ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकात दर्ज कराई है। प्रार्थी ने अपनी शिकातय में बताया कि 5 मार्च को उसके भाई संजय गायकवाड ने उससे कहा था कि उसकी बेटी का टिकाकरण करवाना है। संजय ने बताया कि उसे एक नंबर 9337037295 से फोन आया जो अपाइमेंट की रजिस्ट्रेशन के लिए 5 रुपए ऑनलाइन भेजने कहा गया। कॉलर ने संजय गायकवाड के मोबाइल पर एक लिंक https://onlineappointment8.wixsite.com/hospital भेजा गया।
संजय गायकवाड़ ने अपने भाई को कहा कि वह यूपीआई यूज नहीं करते हैं इसलिए वह इस लिंक के माध्यम से 5 रुपए का भुगतान कर दे। इसके बाद मुकेश गायकवाड़ ने अपने भाई के भेजे लिंक पर क्लिक किया। जिसमें पेशेंट का नाम कु. नम्रता गायकवाड अपाइंटमेंट दिनांक 10 मार्च और अमांउट 05 रुपए डाला। मुकेश गायकवाड़ ने पंजाब नेशनल बैंक खाता क्रमांक 0076000102647445, एचडीएफसी बैंक खाता क्रमांक 50100371552829 , यूनियन बैंक खाता क्रमांक 520101246843272 से फोन पे आप्शन को स्लेक्ट कर यूपीआई पिन के माध्यम से 5 रुपए सेन्ट कर दिया। रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे थे लगातार फेल हो रहा था।
इस बीच मुकेश गायकवाड़ के मोबाइल पर 7674928116 नंबर से कॉल आया और सामने वाले ने कहा कि आप टिकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हो क्या। इस मुकेश ने हां में जवाब दिया। इस दौरान मुकेश ने यह भी बताया कि रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहा है। इसके बाद कॉलर ने कहा कि एसबीआई के खाते से ट्राई करो। मुकेश ने ऐसा ही किया। शाम को पांच रुपए कटने का मैसेज आ गया। इसके बाद मुकेश ने कॉलर को फोन किया और रुपए कटने की बात बता दी। इसके बाद कॉलर ने मुकेश के वाट्सएप नंबर पर base.apk नाम से एक फाईल भेजी जिसे उसने डाउनलोड कर लिया।
इसके बाद मुकेश के मोबाइल पर 8 अंक का एक मैसेज आया जिसमें से 4 अंक को base.apk कस्टमर स्पोर्ट में डालने बोला गया। मुकेश गायकवाड ने ऐसा किया। उसके थोडी देर बाद मोबाइल नंबर 7674928116 से कॉल आया और कॉलर ने कहा कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। अस्पताल का पता मैसेज करने की बात कहकर फोन काट दिया गया। यहां तक ठीक था लेकिन इसके बाद दूसरे दिन 6 मार्च को मुकेश गायकवाड के खाता क्रमांक 10563819413 शाखा गंजपारा दुर्ग से 99,499 रुपए तथा पंजाब नेशनल बैंक खाता क्रमांक 0076000102647445 से 99999 कटने का मैसेज आया। इसके कुछ देर बाद यूनियन बैंक खाता क्रमांक 520101246843272 से 67499 रूपए कटने का मैसेज आया। इस तरह तीन खातों से कुल 2,66,997 कट गए। इसके बाद मुकेश गायकवाड को ठगी का अंदेशा हुआ और उसने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।