भिलाई में निगम की बड़ी कार्रवाई : नंदिनी रोड में हटाए 50 से ज्यादा अवैध कब्जे, खाली कराया सड़क

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । शहर में निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पावर हाउस के समीप नंदनी रोड में अतिक्रमण के खिलाफ दिनभर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को अवैध कब्जे हटाए गए। सड़कों पर ठेले लगाने वाले लोगों को व्यवस्थित किया गया। 50 स्थानों पर सड़क किनारे हुएअतिक्रमण हटाए गए। इसके साथ ही ऐसे ठेले एवं दुकान जो सड़कों पर लगाए जा रहे थे उन्हें पीछे करते हुए व्यवस्थित कराया गया।

निगम ने एक निश्चित दायरे में रहकर व्यवसाय करने की हिदायत देते हुए मार्किंग किया गया। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी की भी सहायता ली गई। अवैध व कबाड़ गुमटियों का सर्वे भी किया गया है। काफी समय से गुमटी आबंटित होने के बाद भी दुकान संचालित नही करने वालो की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। कई व्यवसायियों ने अतिक्रमण करते हुए बांस, बल्ली, तिरपाल आदि की सहायता से सड़क को घेरते हुए व्यवसाय कर रहे थे। पावर हाउस चौक की ओर से नंदनी रोड जाने वाली सड़क पर इन कारणों से यातायात प्रभावित हो रहा था। इन सभी को देखते हुए आज विशेष अभियान चलाकर नंदनी रोड से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एक दिन पहले से किया था कलेक्टर ने निरीक्षण
बता दें एक दिन पहले बुधवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा व निगम आयुक्त रोहित व्यास ने पावर हाउस मार्केट क्षेत्र एवं नंदनी रोड का निरीक्षण किया था। इस दौरान कलेक्टर एवं आयुक्त ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। कलेक्टर के निर्देश पर आज यह कार्रवाई की गई। इस विशेष में जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता अनिल सिंह एवं सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment