स्टील कंपनी को फर्जी इनवाइस से लगाया लाखों का चूना, शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । राजधानी रायपुर में एक स्टील फैक्ट्री के संचालक को एक अन्य फर्म के संचालक ने लाखों का चूना लगाया। दरअसल माल की डिलवरी लेने के बाद फर्जी इनवाइस दे दिया और बिल के पैसे देने से आनाकानी करता रहा। स्टील कारोबारी अपने पैसे के लिए लगभग चार साल से परेशान था। अब इस मामले में उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने रत्नम इण्डस्ट्रीज के संचालक चलपति राव के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

आजाद चौक पुलिस के अनुसार सिविल लाइन निश्चय सरावगी की रागसागर पारा राठौर चौक के पास आरके इस्पात उद्योग के नाम से फर्म। 2018 में उसने रत्नम इण्डट्रीज मारूती इनक्लेव टाटीबंद के साथ लोहे का एमएस फ्लैट राउंड एवं स्क्वायर का मेरे साथ सौदा किया था। इसके बाद फर्म ने 15.780 मेट्रिक टन प्लेट का रत्नम इंडस्ट्री के साथ 6 लाख 77 हजार 665 रूपए में सौदा किया। सौदा होने के बाद 21 व 31 जुलाई 2018 को अपने कंपनी के इनवाइस बिल के मार्फत माल ट्रक के द्वारा भिजवा दिया गया था।

माल मिलने के बाद रत्नम इंडस्ट्रीज के संचालक ने बिल का पैसा देने में आना कानी करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने प्रार्थी के दूसरे आरके स्ट्राक्चर प्रा लि सोनडोगरी के नाम फर्जी इनवाइस बिल तैयार कर डाक के द्वारा एचबी वायर 16.480 मेट्रिक टन कीमती 8 लाख19 हजार 233 रूपए का माल बेचे जाने का फर्जी रसीद भेज दिया। इसके बाद उसने यह कहकर पेमेंट देने से इनकार कर दिया कि हमने माल के बदले माल भेज दिया।

हालांकि बाद में दबाव बढ़ने पर उसने अपनी गलती मानी और आर्थिक परेशानी का हवाला देकर बिल की राशि ब्याज के साथ लौटाने पर सहमत हुआ। सहमति के बाद भी रत्नम इण्डस्ट्रीज के मालिक चलपति राव ने पेमेंट नहीं की। पैसे के लिए आदमी भेजने से पर धमकी देता था। इस मामले में शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment