शराब तस्करी पर बड़ा अपडेट : पुलिस कप्तान ने बताया कैसे करते थे स्मगलिंग, दो साल में कई ट्रक किए पार

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । दुर्ग जिले में बीती रात धमधा पुलिस ने शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। धमधा पुलिस ने यहां पर एक ट्रक सहित एक टाटा सफारी व कार से 550 पेटी गोवा शराब जब्त की है। जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी पकड़ी गई। शराब व जब्त वाहनों को मिलाकर 55 लाख रुपए की जब्ति बनाई गई। इसमें शराब की कीमत 30 लाख से ज्यादा की है। गुरुवार को पुलिस कप्तान ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे यह लोग तस्करी कर रहे थे।

बता दें धमधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शराब की बहुत बड़ी खेप मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एक ट्रक क्रमांक CG 07 BW 3630 , 1 टाटा सफारी व 1 डैटसन गो कार के साथ  550 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती करीब 30 लाख जब्त किया। साथ में तीनों वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद पटेल (42) निवासी कोहका भिलाई मूल निवासी रामपुर सीधी मध्यप्रदेश,  दशरथ मीणा (45) निवासी गीता कालोनी सांवेर इंदौर को गिरफ्तार किया है। एक वाहन चालक भागने में सफल हो गया उसकी तलाश की जा रही है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि शराब की तस्करी में पूरा गैंग लगा हुआ है। इनके गैंग में 15 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। इनसे जुड़े लोग पहले सड़कों की जांच करते कि कोई खतरा तो नहीं इसके बाद पीछे से शराब से वाहन निकलते थे। पिछले दो साल से यह सभी शराब तस्करी का काम कर रहे हैं और इस दौरान कई ट्रक शराब की तस्करी कर चुके हैं। एसपी ने बताया कि एक और वाहन शराब तस्करी में लिप्त था जो बचकर निकलने में सफल हो गया। महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी एमएच 04 वाई 9189 निकल गया जिसकी तलाश की जा रही है।

फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ी शराब
अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने के बाद धमधा पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। इसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रक, सफारी व एक कार को चिह्नित किया और पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस को देखने के बाद तीनों वाहन चालक भागने लगे। पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में पीछा किया और तीनों गाड़ियों को रोक लिया। इस दौरान एक कार चालक भागने में कामयाब हो गया वहीं दो पुलिस की गिरफ्त में आए। अवैध शराब के परिवहन की यह अब तक की  बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment