खुल गया अटल उद्यान, पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने पर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने किया था सील

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । संत रविदास नगर वार्ड कैंप-1 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने पर हुए विवाद के बाद सील किया गया अटल स्मृति उद्यान खुल गया है। गुरुवार को तहसीलदार व जोन कमिश्नर की उपस्थिति में उद्यान का सील खोला गया है। सामान्य मेंटेनेंस के बाद उद्यान को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।

बता दें 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर वार्ड 27 संत रविदास नगर वार्ड में जमकर बवाल हुआ था। यह बवाल अटल स्मृति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को लेकर हुआ था। वार्ड पार्षद अब्दुल मन्नान गफ्फार खान ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा व हिन्दू संगठनों साथ पार्षद व उसके समर्थकों की जमकर झड़प हुई थी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। दिनभर के घटनाक्रम के बाद प्रशासन ने गार्डन को सील कर दिया। इसके दूसरे दिन निगम की एमआईसी में सर्व सम्मति से उद्यान में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। विरोध करने वाले पार्षद अब्दुल मन्नान गफ्फार खान ने ही इसका प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

बता दें 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर वार्ड 27 संत रविदास नगर वार्ड में जमकर बवाल हुआ था। यह बवाल अटल स्मृति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को लेकर हुआ था। वार्ड पार्षद अब्दुल मन्नान गफ्फार खान ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा व हिन्दू संगठनों साथ पार्षद व उसके समर्थकों की जमकर झड़प हुई थी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। दिनभर के घटनाक्रम के बाद प्रशासन ने गार्डन को सील कर दिया। इसके दूसरे दिन निगम की एमआईसी में सर्व सम्मति से उद्यान में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। विरोध करने वाले पार्षद अब्दुल मन्नान गफ्फार खान ने ही इसका प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

भाजपाइयों में खुशी की लहर
अटल स्मृति उद्यान के गेट की सीलिंग खुलने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर है। गेट की सील खुलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण भी किया। बताया जा रहा है उद्यान में कुछ मरम्मत कार्य शेष है जिसे पूरा करने के बाद उद्यान को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन द्वारा गेट में ताला लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Comment