मालगाड़ी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश, OHE तार पकड़कर छूने से बुरी तरह झुलसा युवक… अस्पताल में भर्ती

by sadmin

सक्ती, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सक्ती रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बड़ी घटना देखने को मिली। यहां 35 वर्षीय युवक मालगाड़ी पर चढ़ गया और OHE तार को छू लिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। युवक को पहले सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है घटना में युवक 70 फीसदी तक झुलस गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सक्ती रेलवे स्टेशन पर आज सुबह लगभग 10.30 बजे एक युवक प्लेटफार्म क्रमांक एक पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। युवक का नाम धरमलाल यादव (35) बताया जा रहा है जो गढ़गोढ़ी गांव का रहने वाला है। मालगाड़ी पर चढ़ते ही उसने ओएचई तार को छू लिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मौके से डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने घायल धरमलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया।

घटना की जांच के दौरान धरमलाल के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि आज सुबह 6 बजे वह घर से निकला था। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है और शराब भी पीने का भी आदी है। परिजन इस बात से हैरान है कि वह इतना बड़ा आत्मघाती कदम भी उठा सकता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment