रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बिजली मंहगी हो गई है। बिजली कंपनी ने एक बार फिर से वीसीए चार्ज में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब तक कंपनी प्रति यूनिट 61 पैसे वीसीए चार्ज लेती थी अब इसमें 49 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यानी छत्तीसगढ़ में अगले माह से लोगों को 1.10 पैसे प्रति यूनिट की दर से वीसीए चार्ज देना होगा। इससे आम उपभोक्ता के बिजली बिल बढ़ जाएगा। इधर इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि आखिर क्यों बिजली कंपनी को वीसीए चार्ज में बढोत्तरी करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में बिजली मिलने के तीन तरीके हैं। इनमें राज्य सरकार के पॉवर प्लांट व एनटीपीसी दो ऑप्शन हैं और तीसरा ऑप्शन बाजार से बिजली खरीदना होता है। डिमांड के आधार पर बिजली सरकार को खरीदीनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कीमतों पर असर की वजह कोयले व डीजल की बढ़ती कीमतें हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एनटीपीसी बिजली पैदा करने के लिए कोयले का इस्तेमाल करती है और भारत सरकार ने कोयले का दाम बढ़ा रखा है। देशी कोयले से चार गुना महंगे दामों में विदेशी कोयला मिल रहा है। इसकी वजह से कॉस्ट बढ़ा है और सरकार को बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए पूरी तरह से केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

 

Related Articles

Leave a Comment