47
दुर्ग। सांसद सरोज पांडेय ने संसद में छत्तीसगढ़ के कोयला खदानों का मुद्दा राज्यसभा में उठाया। उन्होंने केंद्रीय कोयला मंत्री से इस पूरे मामले में जानकारी चाही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुए घटनाक्रम किसी से छिपे नहीं हैं। केंद्रीय अधिकारियों पर राज्य की सरकार दबाव डालकर अवैधानिक काम कराने का प्रयास कर रही है। सरोज ने सदन में छत्तीसगढ़ के कोयला खदानों में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों पर प्रदेश के स्थानीय राज्य शासन द्वारा अवैधानिक कार्यों के लिए अनाधिकृत दबाव डालने के संबंध में प्रश्न किया। केंद्रीय मंत्री ने इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होने देंगे और कोयला को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हर स्थिति में पूरा किया जायेगा। हर राज्य तक इस कोयले से मिलने वाली ऊर्जा पहुंचाई जाएगी।