भारतीय पहलवानों ने एक-एक कर विदेशी फाइटर्स को धूल चटाई। मौका था- राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में रविवार को फ्रीक फाइटर व्रेस्लिंग ( FFW) का आयोजन का। मैच के दौरान जमकर लात-घूसे चले जिससे कुछ रेसलर के सिर फट गए। भला महिला रेसलर्स क्यों पीछे रहतीं, उन्होंने भी एक-दूसरे के साथ पटका-पटकी का खेल खेला। यानी महिला व पुरुष पहलवानों दोनं ने जमकर दांव लगाए। नेपाल, अमेरिका और दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने भी इस व्रेस्लिंग में भाग लिया।
रविवार को पूरे दिन 8 से ज्यादा मुकाबले हुए। थंडर, बाबा, सम्राट, टॉर्जन, मैडी जैसे पहलवानों ने ये मुकाबले जीते। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रायपुर उत्तर से कांग्रेस विधायक कुलदीज जुनेजा और रायपुर महापौर एजाज ढेबर थे। दोनों ने विजेताओं का इनाम दिया। FFW के संस्थापक सचिन ने बताया कि उनकी टीम फाइटर तैयार करती है। उन्हें प्रोफेशनल रेसलर्स की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही उन्हें WWF जैसे वर्ल्ड फ्री व्रेस्लिंग चैंपियनशिप जैसे मुकाबलों के लिए तैयार किया जाता है।
भारत के प्रिंस ने सिर फुड़वाकर जीता मुकाबला
शुरुआती मुकाबला में भारत के प्रिंस और अमेरिकी फाइटर ने दर्शकों को लगातार बांधे रखा। दोनों पहलवान जमकर भिड़े हुए थे और लोग उत्साह से लबरेज थे। आखिरकार मैच भारत के प्रिंस ने जीत लिया। मुकाबले में जीत तो मिली पर प्रिंस का सिर फट गया। प्रिंस के अलावा भारत के प्रतीक का मुकाबला नेपाल के खिलाड़ी अमित से हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर मुक्के बरसाते रहे पर जीत का सेहरा प्रतीक के सिर बंधा।
संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीती नेपाल की जुलेली
महिला रेसलर में भारत की किरा और नेपाल की फाइटर जुलेली के बीच मुकाबला हुआ। दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। भारतीय फाइटर किरा ने नेपाल की फाइटर जुलेलीपर शुरू में खूब लात-घूसे बरसाए पर मगर जुलेली कुछ देर बाद ही फार्म में लौट आईं और उसने किरा को जमकर मारा। इस बीच किरा के फाइटर दोस्त मैडी रिंग में आ गए और बीचबचाव करने लगे लेकिन आखिरकार नेपाल की जुलेली ने मुकाबला जीत लिया। इन दो महिला खिलाड़ियों के अलावा और भी महिला रेसलर्स ने भाग लिया था।