5 दिनी अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई 14 सेः कृषि संस्थान, वैज्ञानिक, उद्यमी एवं किसान शामिल होंगे

by sadmin

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा राज्य शासन के कृषि विभाग, छत्तीसगढ़ बायोटेक्नॉलॉजी प्रमोशन सोसायटी, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस, नाबॉर्ड, कंसल्टेटिव ग्रुप ऑफ इन्टरनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्च, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), एनएबीएल तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से 14 से 18 अक्टूबर तक अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कॉर्नीवाल 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के निदेशकों, कृषि वैज्ञानिकों विभिन्न कृषि उत्पाद निर्माता कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों, स्टार्टअप्स उद्यमियों एवं बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे।

यह जानकारी पत्रकार वार्ता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने दी। पत्रकार वार्ता में कुलसचिव जीके निर्माम, संचालक अनुसंधान डॉ. वीके त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ अजय वर्मा तथा निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ एसएस टुटेजा उपस्थित थे। कुलपति डॉ चंदेल ने बताया कि इस अवसर पर एक वृहद अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मेले सह प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। एग्री कॉर्नीवाल के दौरान प्रत्येक दिन कृषकों, छात्रों एवं आम नागरिकों के लिए विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र में उगाई जा रही फसलों एवं कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण आयोजित किया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे उद्घाटन 

अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्नीवाल 2022 के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे तथा अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। एग्री कार्नीवाल के समापन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके होंगी तथा अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई के दौरान 16 अक्टूबर को वृहद कृषक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment