42
बालोद के पुरुर के पास बीती रात एक बस के पलट जाने से बड़ी दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद बस में बैठे लोगों की चीख-पुकार मच गई। घटना में 2 दर्जन लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल दाखिल किया गया है। जानकारी अनुसार परिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर एक ही परिवार के लोग बस से वापस आ रहे थे कि बस डिवाइडर से जा टकराई और बीती रात हादसे की शिकार हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गोंडवाना ट्रेवल्स की बस गोंडवाना ट्रैवल्स की बस से करीब 40 लोग छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गुरुर विकासखंड के खैरवाही गांव गए थे। वापस आने के दौरान पुरुर में हादसा हो गया। इससे दो दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।