बचेली में 10 चक्का ट्रक मालिकों और 14 चक्का ट्रक मालिकों के बीच मंगलवार को जमकर लात घूसे चले। बीच बचेली नगर में घंटों तमाशा चलता रहा और मौके से पुलिस नदारद रही। एसपी को इस बात की जानकारी लगने के बाद मौके पर उन्होंने बचेली थाने से जवानों को भेजा । इसके बाद जवान मारपीट कर रहे लोगों को थाने लेकर गए।
दरअसल पहले बैलाडीला ट्रक यूनियन के सहसचिव लक्ष्मण सहित अन्य कई ट्रक मालिकों के बीच नगर के बीचोबीच गालीगलौज और मारपीट हुई। इसकी वजह से सड़क से गुजरने वाली महिलाओं को काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी।
ये है विवाद की जड़
बैलाडीला ट्रक यूनियन में लंबे समय से 14 चक्का ट्रक मालिक और दस चक्का ट्रक मालिको में विवाद चल रहा है। यह विवाद आयरन ओवर की ढुलाई को लेकर आए दिन हो रहा है। दस चक्का ट्रक मालिक 14 चक्का को आयरन ओवर को ढुलाई देने का लगातार विरोध कर रहे हैं जिससे बैलाडीला ट्रक यूनियन में आ दिन ट्रक मालिकों के बीच विवाद की स्थित निर्मित हो रही है। प्रशासन को बैलाडीला यूनियन में हस्तक्षेप करना चाहिए पर वह अपनी जिम्मेदारी से आंध मूंदे बैठा है जिससे ट्रक यूनियन की लड़ाई अब सड़क तक पहुंच गई है।