बांग्लादेश के खिलाफ 184 रन के लक्ष्य का पीछा करके श्रीलंकाई टीम ने इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर चार में जगह बना ली है और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। एशिया कप में अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने चार गेंद और दो विकेट रहते 184 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस रोमांचक जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर चार में जगह बना ली है। वहीं, बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस मैच में पहली बार यूएई में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 184 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया। इससे पहले यूएई में सिर्फ एक बार 180 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया गया था।
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया। बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। यूएई में अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं हुआ था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरे। पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। इसे बाद विकेट गिरने लगे और गिरते रहे, लेकिन कुशल मेंडिस के 60 और कप्तान शनाका के 45 रन के बाद चमिका करुणारत्ने के 16 और एशिथा फर्नांडो के 10 रन की बदौलत श्रीलंका ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
78
previous post