भारत समेत 3 देश पहुंचे , एशिया कप के सुपर-4 में

by sadmin

भारतीय टीम ने अपने दोनों ग्रुप मुकाबले पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ मैच जीत कर सुपर चार में जगह बनाई तो वहीं दो और टीमें सुपर चार में पहुंच चुकी हैं। अब पाकिस्तान और हांगकांग के पास इसमें जगह बनाने का आखिरी मौका आज है।एशिया कप 2022 के सुपर-4 में तीन देशों ने जगह बना ली है जिसमें भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल है। सुपर-4 में अब एक जगह और खाली है और आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वो इसमें जगह बना लेगी। अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान और हांगकांग के पास एक ही मौका है और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है। वहीं ग्रुप बी की बात करें तो इसमें से दो टीमें सुपर चार में पहुंच चुकी हैं। ग्रुप बी से सुपर चार में पहले पहुंचने वाली टीम अफगानिस्तान की टीम थी। मो. नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने अपने ग्रुप के दो अन्य टीमों बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों को हराकर चार अंक के साथ सुपर चार में जगह बना ली थी। वहीं इसके बाद दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को हराकर दो अंक के साथ सुपर फोर में जगह बनाई। सुपर चार में कुल चार टीमें पहुंचेंगी जिसमें सें तीन टीमें इसमें पहुंच चुकी हैं और चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला आज हो जाएगा। सुपर चार में पहुंचने वाली 4 टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इन 6 मैचों के बाद चार टीमों में से जो टीम अंक के आधार पर पहले और दूसरे नंबर पर रहेगी उनके बीच फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment