बिग बॉस का जल्द नया सीजन शुरू होने वाला है। इसके साथ ही शो को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आने लगी हैं। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलटी शो बिग बॉस एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। पिछला सीजन टीआरपी के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। ऐसे में मेकर्स शो को इस साल हिट बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स तक हर चीज को मेकर्स बेस्ट बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर अब तक जो भी नाम सामने आए हैं उनमें कई पॉप्युलर और कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरे शामिल हैं। वहीं, अब एक और सेलिब्रिटी का नाम सामने आया है, जिसे सुनकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाने वाली हैं।कुछ महीने पहले खत्म हुए रियलटी शो लॉक अप में अपने हॉटनेस का तड़का लगा चुकी एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर खबरें आ रही हैं कि वे अब बिग बॉस के सीजन 16 में भी नजर आ सकती हैं। बिग बॉस 16 के मेकर्स ने पूनम पांडे को शो के लिए अप्रोच किया था और दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। मेकर्स और पूनम के बीच सबकुछ ठीक रहा और उन्होंने शो के लिए हामी भर दी है। इस तरह वे शो की चौथी कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं।
68