दूसरी बार उतरेगा भारत खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने, एशिया कप के सबसे ज्यादा 7 टाइटल जीते

by sadmin

UAE में चौथी बार एशिया कप होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। भारत दूसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा। उसने 2016 और 2018 में पिछले दोनों एशिया कप में टाइटल जीते थे। वह 1988, 1990/91 और 1995 में लगातार चैंपियन बन चुका है

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम उतरी है और दो बार चैंपियन भी बनी है। 2016 के बाद एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट होगा। बांग्लादेश में भारत विजेता बना था।

UAE में जब भी यह टूर्नामेंट हुआ है, भारत चैंपियन बना है, यानी तीन बार। टीम सबसे ज्यादा 10 बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है और 7 बार चैंपियन बनी है।

सबसे ज्यादा मैच भारत ने जीते
भारतीय टीम ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 36 मैच जीते हैं। इस मामले में श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका ने 35 और पाकिस्तान ने 28 मुकाबले जीते हैं।

रोहित सबसे ज्यादा एशिया कप खेलने वाले भारतीय
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार एशिया कप खेलने वाले भारतीय बने हैं। यह रोहित का 7वां सीजन होगा।

Related Articles

Leave a Comment