एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जिन बल्लेबाजों के नाम सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर लगाने का रिकॉर्ड है, उनमें हांगकांग के बाबर हयात का नाम टॉप पर है।
एशिया कप 2022 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को शुरू होने में अब केवल तीन ही दिन बचे हुए हैं। इस टूर्नामेंट में एशिया की टॉप दो टीमें भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है। हालांकि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों के बल्लेबाज एक खास रिकॉर्ड में काफी पीछे हैं और वह रिकॉर्ड है टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने का। एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जिन बल्लेबाजों के नाम सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर लगाने का रिकॉर्ड है, उनमें हांगकांग के बाबर हयात का नाम एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
बाबर हयात
एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में हांगकांग के बाबर हयात टॉप पर हैं। उन्होंने टी20 एशिया कप में 160.33 की स्ट्राइक रेट के साथ एक अर्धशतक और एक शतक बनाया है। बाबर ने 64.66 की शानदार औसत के साथ कुल 194 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में हयात का सर्वोच्च स्कोर 121 है। वह अपनी टीम से सबसे अधिक पचास प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में स्थान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
दिनेश चांदीमल
इस लिस्ट में श्रीलंका के दिनेश चांदीमल हैं, जो चार मैचों में दो अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट 109.55 है। टी20 एशिया कप में चांदीमल का सर्वोच्च स्कोर 80 है और उन्होंने कुल 149 रन बनाए हैं। उनका औसत 37.25 है।
सरफराज अहमद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 2016 में हुए टी20 एशिया कप में एकमात्र अर्धशतक जड़ा था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने चार मैचों में 58 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 121 रन बनाए। साथ ही, एशिया कप 2016 संस्करण में सरफराज पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
शिखर धवन
बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी एक अर्धशतक बनाया था और उस टूर्नामेंट में भारत के लिए चार मैचों में 79 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर बने थे। उन्होंने 2016 में सर्वाधिक 60 रन बनाए थे।
44