विदेशी इनवेस्टर की लगातार निकासी और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आने से रुपया गिरकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है | भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के निचले स्तर पर आ गया है | बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे लुढ़ककर 78.32 रुपये प्रति डॉलर के एक नये रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ | हालांकि गुरुवार सुबह इसमें सुधार देखा गया और यह 78.24 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है |रुपया अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट के साथ 78.32 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ | पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.13 पर बंद हुआ था | रेलिगेयर ब्रोकिंग के जिंस एवं करेंसी विभाग के उपाध्यक्ष, सुगंधा सचदेवा ने कहा, ‘घरेलू शेयरों से बेरोकटोक धन निकासी और डॉलर के मजबूत होने के बीच, कुछ समय के लिए 78 अंक के आसपास मंडराने के बाद, भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले एक नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक चला गया |
59