79
बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ ने अपनी बीमा योजनाओं पर अब तक का सबसे ज्यादा बोनस घोषित किया है। कंपनी ने 2465 करोड़ रुपये के बोनस का एलान किया है। कंपनी के 5.87 लाख पॉलिसीधारक इस बोनस के पात्र होंगे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह बोनस निदेशक मंडल की अप्रैल में हुई बैठक में मंजूर किया गया था। 2465 करोड़ रुपये में से 1803 करोड़ रुपये इसी वित्तीय वर्ष में बीमाधारकों को दिए जाएंगे।