कांग्रेस के बाद अब भाजपा और शिवसेना के विधायक रिजॉर्ट पहुंचे

by sadmin

राज्यससभा की जिन 57 सीटों पर चुनाव प्रस्तापवित थे, उनमें से 41 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। 15 में से 11 राज्योंक में सांसद निर्विरोध चुन लिए गए। अब 10 जून को महाराष्ट्रग की छह सीटों, राजस्थातन और कर्नाटक की चार-चार और हरियाणा की दो सीटों पर मतदान होगा। उसी दिन राज्य।सभा चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इन चार राज्योंो में राज्य।सभा के लिए लड़ाई इतनी आसान नहीं है। भाजपा हो या कांग्रेस या फिर शिवेसना-एनसीपी या जेडी सबको क्रॉस वोटिंग और हार्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है।राज्यसभा की चार सीटों के लिए राजस्थान में 10 जून को होने वाले चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के बाद अब मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है। सेंधमारी के डर से ऐसा किया है। दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व की चिंता इस बात को लेकर है कि कहीं निर्दलीय विधायकों में भाजपा सेंध नहीं लगा दे। वहीं, भाजपा की चिंता अपने ही विधायकों में टूट की आशंका को लेकर है।

Related Articles

Leave a Comment