141
सप्ताह की शुरुआत क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों के लिए अच्छी है। BitCoin ने आज धमाकेदार शुरुआत की है। बिटक्वाॅइन की कीमतों में आज 2% की उछाल देखने को मिली है। जिसके बाद कीमतें एक बार फिर आज 30 हजार डाॅलर के पार पहुंच गई हैं। आज एक बिटक्वाॅइन की कीमत 30,034 डाॅलर है। अभी हाल फिलहाल बिटक्वाॅइन की ताजा कीमतें अपने ऑल टाइम हाई 69,000 डाॅलर से 36% नीचे ट्रेड कर रही है। दूसरी तरफ बिटक्वाॅइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमतों में आज 3% की उछाल देखने को मिली है। जबकि DogeCoin की ताजा कीमतें आज बढ़कर 0.08 डाॅलर पर पहुंच गई। ShibaInu की कीमतों में आज 1% से अधिक की तेजी देखी गई।