आंधी से तार पर पेड़ की डालियां गिरने से सारी रात गुल रही बिजली

by sadmin

भिलाई । इस्पात संयंत्र के टाउनशिप के कई क्षेत्रों में गुरूवार की पूरी रात बिजली गुल रही। चौपट व्यवस्था का हाल यह रहा कि शुक्रवार को दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। टाउनशिप में कई स्थानों पर पेड़ों की शाखा की वजह से तार टूट गए थे। इसे ठीक करने में बीएसपी के बिजली विभाग के पसीने छूट गए।भिलाई-दुर्ग में गुरूवार की रात आए तेज अंधड़ ने टाउनशिप में बिजली व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया। बीएसपी के बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह रहा कि अधिकांश सेक्टर पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। इस दौरान प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों ने रात में बीएसपी के बिजली विभाग में सपंर्क कर शिकायत भी कराई परन्तु विभाग पूरी तरह बेबस बना रहा है।

Related Articles

Leave a Comment