10 फरवरी से शुरू होगी दुर्ग से दल्लीराजहरा के बीच 4 नई डेमू ट्रेन

by sadmin

दुर्ग.  रेलवे बोर्ड ने दुर्ग से दल्लीराजहरा के बीच चार अतिरिक्त डेमू ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे इस रूट के यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा हो जाएगी। इसके साथ ही दल्लीराजहरा से केंवटी तक भी एक डेमू चलाए जाने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन 10 फरवरी से शुरू जाएगा। रेल मंडल रायपुर ने इन ट्रेनों को लेकर समय सारणी भी जारी कर दी है। दुर्ग से दल्लीराजहरा और दल्लीराजहरा से दुर्ग के बीच 4 और दल्लीराजहरा से केवटी के मध्य 1 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। इस रूट मे पहले से 08815 रायपुर-केंवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08824 दुर्ग- दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिल रही है।

जारी की गई समय सारणी

1. गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
2. गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
3. गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी 2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
4. गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
5. गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment