सरकारी स्कीम: हर महीने इतने रुपए जमा कर बुढ़ापे में पाएं पेंशन

by sadmin

केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कई खास स्कीम चलाई गई हैं, जिसके जरिए निवेशकों को बंपर फायदा मिला है. आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ सरकार ने आम जनता के लिए पेंशन को लेकर भी कई स्कीम (pension scheme by modi government) शुरू की थी, जिससे कि लोग अपने आज के साथ-साथ अपने बुढ़ापे को भी सिक्योर बना सकें. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS Scheme) ने पिछले 12 साल के दौरान लोगों को अच्छा रिटर्न दिया है. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने कहा है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) ने पिछले 12 साल के दौरान लोगों को अच्छा रिटर्न दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति या अंशधारक को इस स्कीम से अधिकतम लाभ हासिल करने के लिए इसमें निवेश जल्दी शुरू करना चाहिए.

बंदोपाध्याय ने सोमवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के बीमा एवं पेंशन शिखर सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा, ”पिछले 12 साल के दौरान इक्विटी योजनाओं के तहत रिटर्न 12 फीसदी से अधिक रहा है और सरकारी प्रतिभूतियों में यह 9.9 फीसदी रहा है. कॉरपोरेट बांड में लोन से जुड़े घटनाक्रमों के बावजूद सालाना आधार पर 9.59 फीसदी रहा है. हमारी पेंशन कोष संपत्तियां काफी हद तक इन घटनाक्रमों से बची रही हैं.” उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास कुल 6,850 अरब रुपये का कोष है, जिसका रिटर्न काफी अच्छा रहा है. बंदोपाध्याय कहा कि NPS काफी लचीला रुख अपनाने का विकल्प देता है, लेकिन किसी भी व्यक्ति को इसमें जल्दी निवेश शुरू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें लचीलापन इसलिए है क्योंकि आपको सिर्फ 1,000 रुपये का भुगतान करना होता है. इसमें कोई निश्चित अंशदान तय नहीं है. आप PMLA का अनुपालन करते हुए इसमें किसी भी स्तर तक योगदान कर सकते हैं.

बंदोपाध्याय ने कहा कि भारत को पेंशन वाला समाज बनाने के लिए अभी काफी कुछ करने की जरूरत है. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA), PFRDA और CII को मिलकर देश में पेंशन के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए. PFRDA दो पेंशन योजनाएं NPS और अटल पेंशन योजना (APY) का ऑप्शन देती है. आपको बता दें केंद्र सरकार ने साल 2004 में NPS को पहले तो सरकारी कर्मचारियों लिए शुरू किया था लेकिन बाद में 2009 में आम जनता को भी इसमें निवेश की आजादी दी गई. इसकी सबसे खास बात ये है कि आप रिटायरमेंट तक इसमें निवेश करते हैं. यह एक ऐसा फंड है जिसमें आप थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करते जाते हैं लेकिन रिटायरमेंट तक ये फंड बहुत ज्यादा हो जाता है. निवेश की शुरुआत जितना पहले करेंगे, फायदा उतना ज्यादा होगा. इस स्कीम के लिए पात्रता की बात की जाए तो 18-65 साल का कोई भी भारतीय नागरिक खाता खुलवा सकता है. एक व्यक्ति केवल एक ही NPS खाता खोल सकता है. यह ज्वाइंट अकाउंट नहीं हो सकता है.

Related Articles

Leave a Comment