बैंकों ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दर, जानिए कहां पैसा डालने में मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

by sadmin

बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD Interest Rates) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. यानी अगर आपने इन दोनों बैंक में किसी में एफडी कराई है तो FD के मेच्योर होने पर आपको अब ज्यादा रिटर्न मिलेगा. HDFC और ICICI प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक हैं. इन बैंकों का टक्कर अब सीधा पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से है. अब ये दोनों बैंक भी जबरदस्त मुनाफे (Fixed Deposit Interest Rates) दे रहे हैं. आइए इन बैंकों की अलग-अलग अवधि की FD पर मिलने वाले ब्याज दरों के बारे में बताते हैं. इससे आप अपने लिए एक बेहतर ऑप्शन चुन सकते हैं.

किसमें कितना मिल रहा रिटर्न ब्याज दरों में बदलाव करने के बाद, एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.50 प्रतिशत से लेकर 5.50 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 6.25 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. यह नई दरें एक दिसंबर 2021 से लागू हो गई हैं. इसी के साथ आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. आईसीआईसीआई ने 7 दिनों से लेकर 10 साल तक बैंक 2.5 प्रतिशत से लेकर 5.5 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 बेसिक प्वाइंट्स (BPS) ज्यादा ब्याज दर दे रहा है. आइए दोनों बैंकों के दरों पर नजर डालते हैं.

एचडीएफसी बैंक के एफडी रेट्स – 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर एचडीएफसी बैंक इस तरीके से ब्याज ऑफर करता है: – 7 से 14 दिनों के लिए 2.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.00% ब्याज मिलता है. – 15 – 29 दिनों के लिए 2.50% और 3.00%, – 30 – 45 दिनों के लिए 3% और 3.50%, – 46 – 60 दिनों के लिए 3% और 3.50%, – 61 – 90 दिनों के लिए 3% और 3.50%, – 91 दिनों से 6 महीने के लिए 3.50% और 4%, – 6 महीने और 1 दिन से 9 महीनों के लिए 4.40% और 4.90%

– 9 महीने और 1 दिन से 1 साल के कम समय के लिए 4.40% और 4.90%, – 1 साल के लिए 4.90% और 5.40%, – 1 साल और एक दिन से 2 साल के लिए 5.15% और 5.65%, – 2 साल और एक दिन से 3 साल के लिए 5.65% और 4.75%, – 3 साल और एक दिन से 5 साल के लिए 5.35% और 4.85%, – 5 साल और एक दिन से 10 साल के लिए 5.50%* और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25%* ब्याज मिलेगा. ICICI Bank के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ICICI Bank इस तरीके से ब्याज ऑफर करता है:

7 से 14 दिनों के लिए = 2.50% – 3.00% 15 से 29 दिनों के लिए = 2.50% – 3.00% 30 दिनों से 45 दिनों तक के लिए = 3.00% – 3.50% 46 दिनों से 60 दिनों तक के लिए = 3.00% – 3.50% 61 दिनों से 90 दिनों तक के लिए = 3.00% – 3.50% 91 दिनों से 120 दिनों तक के लिए = 3.50% – 4.00% 121 दिनों से 150 दिनों तक के लिए = 3.50% – 4.00% 151 दिनों से 184 दिनों तक के लिए = 3.50%- 4.00% 185 दिनों से 210 दिनों तक के लिए = 4.40% – 4.90% 211 दिनों से 270 दिनों तक के लिए = 4.40% – 4.90% 271 दिनों से 289 दिनों तक के लिए = 4.40% – 4.90% 290 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय के लिए = 4.40% – 4.90% 1 साल से 389 दिनों तक के लिए = 4.90% – 5.40% 390 दिनों से लेकर 15 महीनों से कम तक = 4.90% – 5.40% 15 महीनों से लेकर 18 महीनों से कम तक = 4.90% – 5.40% 18 महीनों से 2 साल तक = 5.00%-5.50% 2 साल 1 दिन से 3 साल तक = 5.20%- 5.70% 3 साल 1 दिन से 5 साल तक = 5.40% – 5.90% 5 साल 1 दिन से 10 साल तक = 5.60% – 6.30% 5 साल (80C FD) – अधिकतम 1.50 लाख तक = 5.40% और 5.90%

Related Articles

Leave a Comment