सीईजेड चैक में बने फ्लाई ओवर पर आवागमन शुरू

by sadmin

सेल के पूर्व निदेषक (कार्मिक)  गणतंत्र ओझा ने किया उद्घाटन

भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा खुर्सीपार से बोरिया गेट के मध्य वाहन के सुगम आवाजाही हेतु सीईजेड चैक के ऊपर से फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया है। जिसका आज दिनंाक 8 नवम्बर, 2021 को विधिवत उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के गरिमामयी उपस्थिति में सेल के पूर्व निदेषक (कार्मिक) श्री गणतंत्र ओझा ने किया।

इस अवसर पर सेल के पूर्व निदेषक (कार्मिक) डाॅ एन महापात्रा, सेल-आरएसपी के पूर्व सीईओ श्री जी एस प्रसाद तथा श्री अष्विनी कुमार, षिपिंग काॅर्पोरेषन आॅफ इंडिया के पूर्व निदेषक (कार्मिक) श्री एस पी एस जग्गी, सेल-बीएसपी के कार्यकारी प्रबंध निदेषक श्री वी के अरोरा तथा श्री अषोक कुमार सहित छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (माइन्स एवं रावघाट), श्री मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेषक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेषक (सामग्री प्रबंधन) श्री राकेष, कार्यपालक निदेषक (परियोजनाएँ) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेषक (कार्मिक एवं प्रषासन) श्री एस के दुबे, कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा सहित संयंत्र के वरिष्ट अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में परियोजना विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पष्चात सेल के पूर्व निदेषक (कार्मिक) श्री गणतंत्र ओझा ने फीता काटकर फ्लाई ओवर का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही यहां उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लाई ओवर पर वाहन चलाकर इसे जनसामान्य के आवागमन के लिए खोल दिया।

सीईजेड चैक के ऊपर बने फ्लाई ओवर की लंबाई 685 मीटर तथा चैड़ाई 12 मीटर है। इस फ्लाई ओवर को बोरिया गेट और खुर्सीपार से जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबी तथा 14 मीटर चैड़ी एप्रोच रोड के साथ जोड़ा गया है। इसके दोनों ओर एक किलोमीटर लंबी स्लिप रोड का निर्माण किया गया है। इस फ्लाई ओवर तथा एप्रोच रोड आदि में लाईटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बोरिया गेट में 55 भारी वाहनों के लिए 5500 वर्ग मीटर पार्किंग विकसित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment