बंटी और बबली 2′ का इंतजार कर रहे के लिए आज दिन बेहद खास है, क्योंकि आज फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर देखने के बाद दर्शक अब फिल्म के ट्रेलर को देखने के बेताब हो गये हैं। 1 मिनट 16 सेकेंड के टीजर वीडियो में मेकर्स ने फिल्म के सभी स्टार्स सैफ अली खान, रानी मुखर्जी , सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी का बखूबी परिचय दिया है।
टीजर में दिखे दो-दो बंटी और बबली
टीजर वीडियो की शुरुआत में रानी और सैफ रेड्डी होते हुए एक दूसरे से बात करते हुए कहते हैं कि कि लंबे समय के बाद दोनों वापसी कर रहे हैं और एक साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। दोनों जैसे ही कहते हैं वह अपने शॉट देने के लिए रेड्डी हैं तभी उनके बैक साइड में सिद्धांत और शरवरी आते हुए कहते हैं हम रेड्डी हैं। सैफ और रानी पूछते हैं तुम दोनों कौन हो, वे बताते हैं कि वो बंटी और बबली हैं। जिस पर रानी कहती हैं कि बबली सिर्फ एक है और वो मैं हूं, और बंटी ये (सैफ) है। तभी सैफ-रानी से कहा जाता है कि आदि सर ने स्क्रिप्ट चेंज कर दी है। इसपर नाराज होते रानी कहती हैं प्रोड्यूसर को मेरे मेकअप रूम में भेजो, और सैफ अली खान भी रिएक्टर करते हुए कहते हैं कि डायरेक्टर को मेरे मेकअप रूम में भेजो। सिद्धांत और शरवरी उनके जाने के बाद शॉट लेने के लिए कहते हैं, लेकिन सब कुछ पैकअप हो जाता है।