व्यापर / हफ्ते के पहले दिन यानी की सोमवार को दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार के दिन BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 459.64 अंक यानी की 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 61,765.59 अंक पर बंद हुआ। BSE के साथ साथ NSE भी दिन भर के कारोबार के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। NSE का प्रमुख सूचकांक निफ्टी सोमवार को, 138.50 अंक यानी कि 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 18,477.05 अंक पर बंद हुआ।
वहीं आज सुबह कारोबार शुरू होने के साथ घरेलू शेयर बाजारों ने नए रिकॉर्ड बना दिए। BSE सेंसेक्स पर आज सुबह 09:54 बजे 372.57 अंक यानी 0.61 फीसद के उछाल के साथ 61,678.52 अंक पर कारोबार हो रहा था। इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय में 61,894.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।
इसके अलावा निफ्टी पर Hindalco के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.29 फीसद की बढ़त देखने को मिली। वहीं, ONGC, JSWSteel, Tata Steel, और Tata Motors के शेयरों में काफी अधिक तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, निफ्टी पर एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.46 फीसद की गिरावट देखे को मिली। इनके अलावा Dr Reddy’s, Bajaj Auto, CIPLA और HCL Tech के शेयरों में काफी अधिक टूट देखने को मिल रही थी।
वहीं BSE पर आज सुबह Titan के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा 2.88 फीसद का उछाल देखने को मिली थी। इसके अलावा Tata Steel, ICICI Bank, Infosys, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank, Maruti, SBI, Powergrid और HUL के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी।