लड़कियों के लिए भी जिले में निःशुल्क एनडीए कोचिंग प्रारंभ

by sadmin

दुर्ग। समानता के अधिकार को केंद्र में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में लड़कियों के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इस खबर के प्रसारण के साथ ही जिला प्रशासन ने जिले की लड़कियों को एनडीए में शामिल करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत दिनांक 17 सितंबर को विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की लड़कियोें के लिए मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया और दिनांक 19 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग के चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें से 11 लड़कियों का चयन कर 20 सितंबर से इनकी नियमित कोचिंग कक्षाएं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर-06 में संचालित की जा रही है। इसके साथ-साथ मई 2022 में आयोजित होने वाली एन.डी.ए. परीक्षा के लिए भी 31 बालकों को कोचिंग में शामिल किया गया है। जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना, सहायक कलेक्टर हेमंत नन्दनवार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवेश सिंह बघेल और एडीपीओ (समग्र शिक्षा) अभय जयसवाल के द्वारा कोचिंग की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment