भिलाई। भारतीय जनता पार्टी जामुल मंडल द्वारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समस्या के निराकरण के संबंध में मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में बार-बार अवगत कराया गया है लेकिन वर्तमान समय तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है जो निम्न है विभिन्न वार्डों में बिजली के खंभों में लाइट की व्यवस्था ,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जामुल क्षेत्र में कितने गरीब परिवारों को राशि स्वीकृत हुआ है जिस की सूची प्रदान किया जाए अधूरे आवास योजना के कार्य को अभिलंब पूर्ण करें, त्रिपुल मैदान नहर पार से एसीसी पुल नहर पार तक मुरूम की व्यवस्था करना, भागीरथी नल जल योजना के तहत तत्काल हितग्राही को नल कनेक्शन कराया जाए, सुरडुंग रोड पर लाइट की व्यवस्था, वार्ड क्रमांक 12 में चबूतरा निर्माण, राजा डबरी में जलकुंभी की सफाई व्यवस्था और नाली के संधारण, वार्ड क्रमांक 13 में रोड नाली की निर्माण, नंदनी रोड की सड़क पर सुधार कार्य, जामुल में गौठान की व्यवस्था, वार्ड क्रमांक 14 में विद्युत समस्या, वार्ड क्रमांक एक में बंगाली मोहल्ला के रोड में पानी जाम की समस्या पर सुधार, पटवारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में नजरी नक्शा प्रदान करने के संबंध में चर्चा, राशन दुकान के संबंध में चर्चा, वार्ड क्रमांक 7 में नाला और नाली के ऊपर स्लैब ढकने का कार्य एवं सुलभ शौचालय को प्रारंभ करने का कार्य, वार्ड क्रमांक 1 त्रिपुर मैदान में बाउंड्री बल निर्माण पर चर्चा, वार्ड क्रमांक 5 में तालाब पार पर भवन निर्माण पर रोक, वार्ड क्रमांक 15 में चबूतरा निर्माण को पूर्ण कर और पेड़ों की कटाई करना, वार्ड क्रमांक 13 में बिजली पोल की व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन दिया गया । इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल जामुल में सहायक यंत्री श्रीमती बंजारे को विभिन्न बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें सर्वप्रथम जामुल क्षेत्र में बार-बार लाइट बंद होना, लाइट के संबंध में कॉल किए जाने पर हेल्पलाइन नंबर में फोन नहीं उठाना, वार्ड क्रमांक 8 में गली में लाइट की तार ढीला होने के कारण छत में आ जाता जिसके लिए आपातकालीन घटना को रोकने हेतु केबल तार लगाने बाबत त्रिपुल मैदान के बीचो-बीच और खेतों से 11 केवी का तार गया हुआ जो ढीला हो गया है जिससे पूर्व में अवगत कराया गया था जिस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है उस पर तिल होने से हटने की संभावना है बिजली के तार ढीला हो जाने से विभिन्न ने घटनाएं संभव है इसकी तत्काल रोकथाम किया जाए। मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में श्रीमती कविता विश्वास , ईश्वर सिंह ठाकुर, राम प्यारी वर्मा, दीपक गुप्ता,श्रीमती राजेश्वरी रेड्डी महामंत्री अश्वनी यादव मनीष साहू उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर राकेश वर्मा राजेंद्र वर्मा आर रामटेके, ललिता पटेल , राजेश यादव, अजय निर्मल, तुलाराम टंडन, खम्मन सिंह ठाकुर सिद्धेश्वर सोनी देवनारायण देवांगन, सुभाष पांचाल, तिलेश्वर देवांगन, प्रशांत गुप्ता, देवदत्त शर्मा, दुर्योधन, हीरा लाल निषाद, मेघनाथ साहू, अरुण यादव, राजेंद्र वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
485