6 स्थलों से गुमटी को हटाया और दो स्थानों को अतिक्रमण से कराया मुक्त.
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई में अवैध गुमटीयो पर कार्रवाई की जा रही है वहीं अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है! जबसे निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने विशेष दस्ता का गठन किया है, अवैध कब्जा, अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ मुहिम तेज हुई है! विशेष दस्ता में नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरी, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू एवं सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू को शामिल किया गया है! विशेष दस्ता के गठन के बाद से अब तक दर्जनों कार्रवाई भिलाई निगम क्षेत्र में की जा चुकी है! विशेष दस्ता की टीम शहर में घूम-घूम कर कार्रवाई कर रही है! इसी के तहत जोन क्रमांक दो वैशाली नगर क्षेत्र में कुरूद कोहका रुंगटा कॉलेज जाने वाले मुख्य मार्ग पर चार अवैध गुमटीयो को हटाया गया तथा वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर भगवा चौक के मुख्य मार्ग से दो अवैध गुमटी एवं दो अवैध अतिक्रमण को हटाया गया! मांस, मछली का व्यवसाय करने के लिए भगवा चौक के पास बांस, बल्ली लगाकर अवैध अतिक्रमण करते हुए व्यवसाय किया जा रहा था, टीम जब निरीक्षण में पहुंची तो बांस-बल्ली को हटाते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई! इस प्रकार शहर में विशेष दस्ता द्वारा निगरानी रखी जा रही है! जहां भी अवैध अतिक्रमण, अवैध कब्जा एवं अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिल रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही हो रही है! गुमटी हटाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान विशेष दस्ता के बालकृष्ण नायडू, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, तोड़फोड़ दस्ता के कन्हैया यादव, वाहन चालक मानसिंह, चैतू, गौकरण एवं राजेंद्र मौजूद रहे!