भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र के फोर्ज एवं स्टील स्ट्रक्चरल शॉप में 16 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा पर वार्ताएं, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा स्लोगन ,सर्वश्रेष्ठ लॉकर, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सुझाव पर प्रतियोगिता रखीं गई थी। विभिन्न सुरक्षा विषयक कार्यक्रमों में व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) पर कार्यशाला, अग्निशमन यंत्रों के उचित उपयोग एवं सावधानियों एवम् प्राथमिक उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से आयोजित सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवम् अग्नि सेवाएं), जी पी सिंह ने विभाग द्वारा किये गए आयोजन एवं प्रयासों की सराहना की तथा सुरक्षा सम्बन्धी गतिविधियों में व्यक्तिगत एवं सामूहिक भागीदारी हेतु आव्हान किया एवं भविष्य में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएँ भी दी।
कार्यक्रम में कार्यकारी महाप्रबंधक (शॉप्स) राजेंद्र प्रसाद ने सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाने एवं सुरक्षित कार्य व्यवहार पर जोर दिया। विभाग प्रमुख-महाप्रबंधक (फोर्ज व स्टील स्ट्रक्चरल शॉप), जितेन्द्र मोटवानी ने इस अवसर पर आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए।
विभागीय सुरक्षा अधिकारी समीर मोहरील ने वार्षिक सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एस डी पडवाल महाप्रबंधक (फोर्ज व स्टील स्ट्रक्चरल शॉप), ने मुख्य अथिति, उपस्थित सभी अधिकारीगण और समस्त कार्मिकों का धन्यावद ज्ञापन किया। फोर्ज व स्टील स्ट्रक्चरल शॉप के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारीगण एवं पुरस्कार विजेता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ठाकुर ने किया। आर एस यादव, के एल सोनी, डी पी देवांगन एवं आशीष चक्रवर्ती का विशेष योगदान रहा।