“आजादी का अमृत महोत्सव” ऑनलाइन कवि गोष्ठी में शामिल कवियों का सम्मान

by sadmin

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के संपर्क व प्रशासन, राजभाषा विभाग द्वारा स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव” ऑनलाइन कवि गोष्ठी के समस्त आमंत्रित रचना धर्मी, इस्पात कर्मी कविगण का सम्मान समारोह दिनांक 21 अगस्त, 2021 को इस्पात भवन द्वितीय तल स्थित सभागार में आयोजित किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ), सैयद नवेद आबिदी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क), जेकब कुरियन ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा), सौमिक डे ने आमंत्रित अतिथिगण व समस्त कविगण के प्रति स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क), जेकब कुरियन ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र, संपर्क व प्रशासन, राजभाषा विभाग द्वारा आगामी दिनों में “आजादी का अमृत महोत्सव” ऑनलाइन कवि गोष्ठी का पुनः आयोजन किया जाएगा साथ ही इस क्रम में अनेक अन्य विविध कार्यक्रम भी होंगे।

मुख्य अतिथि सैयद नवेद आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) ने अपने उद्बोधन में कवियों को समाज का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग बताया व कहा कि, कवियों की दृष्टि बड़ी ही विशिष्ट होती है, राष्ट्र जागरण का दायित्व सदैव ही कवियों ने निभाया है, भारतीय स्वाधीनता संग्राम से लेकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कवियों की अविस्मरणीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज भी वर्तमान परिवेश में कवियों ने समाज को जागरूक बनाए रखने का कार्य अनवरत रूप से जारी रखा है। इस्पात निर्माण के साथ ही साथ साहित्य सृजन कर राष्ट्र चेतना जागृत कर “आजादी का अमृत महोत्सव” कवि गोष्ठी को सफल बनाने के लिए उन्होंने कवियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयद नवेद आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) के करकमलों द्वारा कविगण को प्रशस्ति पत्र एवं किताब भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह तथा कवि गोष्ठी को सभी कवियों ने अत्यंत प्रेरक, अविस्मरणीय तथा अनुकरणीय बताया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कवियों में शामिल है- बी डंडासी राव, प्रचालक-सह-टेक्नीशियन, शक्ति एवं वायु प्रवाह केन्द्र, विटेश्वर नाथ, सहायक प्रबंधक, (सिंटरिंग प्लांट-3), अनिल अग्रवाल, सीनियर टेक्नीशियन (सीएचएम-1) राजू कुमार शाह, टेक्नीशियन (इन्स्ट्रूमेन्टेशन), सुश्री मंजू मौर्य, प्रचालक-सह-टेक्नीशियन (अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला), रमेश कुमार द्विवेदी, चार्जमेन, (रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल), शीतल चन्द्र शर्मा, शिक्षक (शिक्षा विभाग), ओमवीर करन, प्रचालक, (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) और किशोर तिवारी, सीनियर टेक्नीशियन (मार्स-1)।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन राजभाषा), जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मनोज सोनी (कनिष्ठ अनुवादक सह समन्वयक, राजभाषा विभाग) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Comment