बीएसपी उपयोगिताएं जोन के अधिकारी एवं कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

by sadmin

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के उपयोगिताएं जोन में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्षित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस समारोह में उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए उपयोगिताएं जोन के सहायक महाप्रबंधक (ओपी-2) रविकांत वर्मा को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में गैंद लाल ठाकुर, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन, जल प्रबंधन, जी लक्ष्मण राव, वरिष्ठ तकनीशियन कम आपरेटर, सीएएस एवं सीडब्ल्यूपी, शैलेन्द्र कुमार नाथ, वरिष्ठ ऑपरेटर कम तकनीशियन, जल प्रबंधन एवं बुधुराम मिंज, आपरेटर कम तकनीशियन(विद्युत), सीएएस एवं सी डब्ल्यू विभाग को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समारोह के दौरान पुरस्कारों के संचालन और वितरण में सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं), ए के मण्डल, मुख्य महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी), सी के नारायनन, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं), जी ए सोरटे, महाप्रबंधक (ओपी-2), पी सी बाग एवं वरिष्ठ प्रबंधक (सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी), उपयोगिताएं जोन, उमेश मलयथ ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृतिचिन्ह और कर्मचारी के जीवनसाथी के लिए प्रशंषा पत्र प्रदान किया एवं कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Comment