अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सौराष्ट्र के सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का वर्च्युअली लोकार्पण किया था| साथ ही सोमनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वर्ती मंदिर के निर्माण का शिलान्यास भी किया था| सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में बनने वाले मां पार्वती के मंदिर के लिए सूरत के हीरा कारोबारी भीखाभाई धामेलिया ने रु. 25 करोड़ का दान किया है| शुक्रवार को हुए लोकार्पण कार्यक्रम में भीखाभाई धामेलिया अपने परिवार के साथ मौजूद रहे| इस अवसर पर भीखाभाई धामेलिया ने कहा कि मैं तो केवल निमित्त हूं| हीरा कारोबार से जुड़े भीखाभाई धामेलिया दानवीर कर्ण के रूप में विख्यात हैं| यह पहला अवसर नहीं है जब उन्होंने रु. 25 करोड़ का दान किया है| वर्ष 2012 में धामेलिया ने सोमनाथ मंदिर के लिए सोना दान किया था| उन्होंने 108 किलो से अधिक वजन का सोने का थाल भगवान सोमनाथ के चरणों में समर्पित किया था| सूरत के विख्यात हीरा कारोबारी भीखाभाई धामेलिया अमरेली जिले के सावरकुंडला के मूल निवासी हैं| हर साल सावन के महीने में धामेलिया सपरिवार भगवान सोमनाथ के दर्शन करने आते हैं| शुक्रवार को लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भीखाभाई धामेलिया का परिवार उपस्थित रहा|
54